पिस्तौल समेत पांच जिंदा कारतुस बरामद
दो आरोपी गिरफ्तार, पुसद में अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
* कार समेत 3.41 लाख का माल बरामद
यवतमाल/ दि.20 – पुसद शहर पुलिस थाना क्षेत्र के मंगलमूर्ति नगर के पास पिस्तौल और जिंदा कारतुस बेचने के उद्देश्य से कुछ युवक कार से घुम रहे है, ऐसी गुप्त सूचना मिलते ही अपराध शाखा पुलिस की टीम ने छापा मारा. पुलिस ने राहुल साहु व संतोष उर्फ पिंटू पवार को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतुस, कार ऐसे 3 लाख 41 हजार 500 रुपयों का माल बरामद किया.
राहुल लखनलाल साहू (42, ऋग्वेद कॉलोनी, पुसद) व संतोष उर्फ पिंटू पवार (शिंदे नगर) यह दोनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम हेैं. दोनों आरोपी सफेद रंग की रेनॉल्ट डस्टर आरएक्सझेड कार क्रमांक एमएच 46/एयू- 9372 से हथियार बेचने के उद्देश्य से मंगलमूर्ति नगर के पास घुम रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक सागर भारसकर के मार्गदर्शन में हेडकाँस्टेबल उल्हास कुरकुटे, पंकज पातुरकर, मोहम्मद ताज, चालक अमित कुंभारे ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को रोका. उनसे पूछताछ करने पर वे दोनों पुलिस के सामने बहानेबाजी करने लगे. परंतु पुलिस को पुख्ता गुप्त सूचना मिली कि उसपर पुलिस ने दोनों की तलाशी ली. आरोपियों के पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतुस बरामद हुई. पुलिस ने हथियार बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ दफा 3/25 आर्म एक्ट अधिनियम 1959 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.