मुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

पूर्व पार्षद पिता-पुत्र तीन माह के लिए तडीपार

यवतमाल पुलिस ने उठाया कडा कदम

यवतमाल/दि.26 – शहर के कुछ हिस्सो में संगठित तौर पर अवैध धंधे चलाने तथा नागरिकों में डर पैदा करने के लिए अपराधिक वारदातें करते हुए सार्वजनिक सुव्यवस्था व शांति को भंग करने का कृत्य करने वाले यवतमाल शहर के पूर्व पार्षद पिता-पुत्र के खिलाफ यवतमाल शहर पुलिस ने बेहद कठोर कदम उठाया है और इस टोली के मुख्य सूत्रधार रहने वाले तीन प्रमुख लोगों को यवतमाल जिले से 3 माह के लिए तडीपार कर दिया है. जिनमें अल कबीर नगर निवासी पूर्व पार्षद सलीम शाह उर्फ सलीम सागवान सुलेमान शाह (58), शहजाद शाह सलीम शाह (32) व शकील शाह सलीम शाह (28) का समावेश है.
जानकारी के अनुसार सलीम सागवान के परिजनों और उनके समर्थकों की टोली ने यवतमाल शहर के कई इलाकों में अपनी अच्छी खासी दहशत बना रखी है और इन तीनों पिता-पुत्र के खिलाफ कई गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है. ऐसे में इस गिरोह का स्थायी तौर पर बंदोबस्त करने हेतु यवतमाल शहर पुलिस ने इन तीनों को यवतमाल सहित जिले से तडीपार करने का प्रस्ताव तैयार किया. जिसे यवतमाल के जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड द्बारा मंजूरी दी गई. यदि इन तीन माह के दौरान इन तीनों में से किसी ने भी तडीपारी के आदेश का उल्लंघन किया, तो उनके खिलाफ दुबारा कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी. साथ ही एमपीडीए का प्रस्ताव दाखिल करते हुए उन्हें एक साल के लिए जेल में स्थानबद्ध किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button