यवतमाल

चाकू हमले में घायल पूर्व पार्षद की मौत

घर से निकालने का विवाद

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.28 – घर से निकल जाने से इंकार करने को लेकर हुए विवाद में बेटे सहित बहु ने पूर्व पार्षद रहनेवाली मां पर चाकू से हमला किया था. इस हमले में संबंधित महिला के पेट और पीठ पर गंभीर चोट आयी थीं. यह घटना रविवार, 13 दिसंबर को दारव्हा शहर में सामने आयी. महिला को शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया. घटना के 13 दिनों बाद शनिवार 26 दिसंबर को पूर्व पार्षद की मौत हो गई. मृतक का नाम कमलाबाई बोडखे (60) बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते 13 दिसंबर को कमलाबाई रोजाना की तरह घर काम में व्यस्थ थी. इस दौरान बेटा योगेश बोडखे और पत्नी रुपाली बोडखे ने उसे घर से निकल जाने की बात कही, लेकिन कमलाबाई ने जाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद विवाद करते हुए योगेश और रुपाली ने कमलाबाई पर चाकू से हमला किया था. इस हमले में महिला के पेट और पीठ पर गंभीर चोट लगने से वे खून से लतपथ घटनास्थल पर पडी रही. यह बात ध्यान में आते ही उसके पडोस में रहने वाली महिला ने तत्काल दारव्हा के ग्रामीण अस्पताल में उसे उपचार के लिए पहुंचाया.हालत चिंताजनक होने से कमलाबाई को यवतमाल के शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था. इस दौरान 13 दिन तक जीवन व मृत्यु से संघर्ष करते हुए 26 दिसंबर की दोपहर में कमलाबाई की उपचार के दौरान मोैत हो गई. इस मामले में शुरुआत में दारव्हा पुलिस ने दीपाली डेरे की शिकायत पर आरोपी योगेश और उसकी पत्नी रुपाली के खिलाफ धारा 324 के तहत अपराध दर्ज किया था. इसके बाद मेडिकल रिपोर्ट मिलते ही धारा 307, 114 व 34 को बढाया गया. वहीं बेटे और बहू पर धारा 302 का भी अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button