यवतमाल

वणी में पूर्व पार्षद की बोलेरो जलाई

अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

यवतमाल/ दि.1- वणी निवासी पूर्व पार्षद राजू तुराणकर ने अपनी बोलेरो घर के सामने खडी की थी. इस दौरान किसी अज्ञात समाज कंटक ने कार का कांच फोडकर उसमें ज्वलनशील पदार्थ डालते हुए आग लगा दी. यह घटना कल रविवार तडके 2.30 बजे प्रगति नगर में घटी. तुराणकर ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
जानकारी के अनुसार शनिवार राजू तुराणकर इसी निजी काम के लिए यवतमाल गए थे. रात को वापस लौटने के बाद उन्होंने अपनी बोलेरो कार क्रमांक एम.एच.31/ सीएस- 7900 घर के सामने आंगन में खडी की. रविवार तडके 2.30 बजे बोलेरो वाहन से धुआं उठता हुआ दिखाई देने लगा. पडोंसियों ने तत्काल राजू तुराणकर को जानकारी दी. तब तक वाहन से आग की लपटे उठने लगी. पानी डालकर आग पर काबू पाया गया. इस आग में वाहन का भारी नुकसान हुआ है. जिस पत्थर से वाहन का कांच फोडा गया वह पत्थर भी कार के बाजू में ही पडा था. राजू तुराणकर की शिकायत पर वणी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अफराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button