यवतमाल

बिग बैश टी-20 पर ऑनलाइन बेटिंग लगाने वाले चार आरोपियों को पकडा

यवतमाल सायबर क्राईम ब्रैंच की कार्रवाई

  • 6 लाख रुपयों का माल जब्त

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.29 – इन दिनों आस्ट्रेलिया में बिग बैश टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है. इस प्रतियोगिता में भी ऑनलाइन बेटिंग लगाई जा रही है. 28 दिसंबर को यवतमाल सायबर क्राईम ब्राँच की टीम ने बिग बैश टी-20 में लगाए जा ऑनलाइन बेटिंग पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान चार युवकों को हिरासत में लेकर 6 लाख 57 हजार 960 रुपयों का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार यवतमाल के पुलिस अधीक्षक डॉ.दिलीप पाटिल भुजबल को गुप्त सूचना मिली थी कि बिग बैश लिग टी-20 में एडीलेट और पर्थ टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले पर ऑनलाइन बेटिंग लगाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस अधिक्षक ने सायबर क्राईम ब्राँच के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अमोल पुरी को कार्रवाई करने के निर्देश दिये. जिसके बाद शाम के समय सायबर क्राईम ब्राँच के सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल पुरी व शुभांगी आगासे के नेतृत्व में सायबर क्राईम की टीम ने साप्ताहिक बाजार में रहने वाले नितीन उर्फ राम शर्मा के घर पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान नितीन शर्मा, निलेश नान्हे, दुर्गेशसिंह राणा और विक्रम गहरवाल एलईडी टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण जारी रहते समय हॉटलाइन व मोबाइल फोन पर क्रिकेट सट्टे के आंकडे लेकर लैपटॉप व कागजों पर क्रिकेट सट्टे का पंजीयन कर रहे थे. चारों आरोपियों के पास से क्रिकेट बेटिंग के लिए लगने वाली सामग्री, एक हॉटलाइन जिसमें 16 मोबाइल कनेक्शन लगे थे, 1 लैपटॉप, प्रिंटर, एलईडी टीवी, 25 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल व अन्य सामग्री, नगद 3 लाख 18 हजार 860 कुल 6 लाख 57 हजार 960 रुपयों का माल जब्त कर अवधुतवाडी पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ.दिलीप पाटिल भुजबल, अपर पुलिस अधिक्षक डॉ.के.एल.धरणे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल पुरी, शुभांगी आगासे, गजानन डोंगरे, उल्हास कुरकुटे, कविश पालेकर, किशोर झेंडेकर, पंकज गिरी, अजय निंभोलकर, सतीश सोनोने, सीमा बोबडे, प्रमिला ढेरे, सुनीता देवगडकर, मिलती तरोणे, निशा शेंडे ने की. इस कार्रवाई पर पुलिस अधिक्षक ने सायबर क्राईम ब्राँच की टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार भी घोषित किया.

Related Articles

Back to top button