यवतमाल

मास्टर माईंड समेत चार को तीन दिन का पीसीआर

आरोपी कलंब पुलिस के हवाले

  • मामला 21 लाख की राहजनी का

यवतमाल/दि.3 – उमरी से दहेगांव मार्ग पर हुई 21 लाख की राहजनी की घटना के मास्टर माईंड समेत 4 को स्थानीय अपराध शाखा पुलिस दल ने गिरफ्तार किया था. उसमें के एक आरोपी ने आत्महत्या का प्रयास करने से वह अस्पताल में भर्ती है. शेष तीन आरोपियों को स्थानीक अपराध शाखा ने सोमवार 1 जनवरी की रात कलंब पुलिस के हवाले किया. उसके बाद मंगलवार को दोपहर उन तीनों आरोपियों को कलंब पुलिस ने स्थानीय न्यायालय में पेश किया. इस समय न्यायालय ने उन्हें शुक्रवार 5 फरवरी तक यानी 3 दिन की पुलिस हिरासत सुनाई.
अक्षय गजानन जुमनाके (27, मोहदा) यह हिरासत सुनाए गए राहजनी के मास्टर माईंड का नाम है तथा संदीप महादेव अडबैले (28, सोनेगांव), शुभम उर्फ केर्या मारोतराव डफ (22, हिंगणघाट) यह इस घटना में शामिल उनके साथियों के नाम है. इसके अलावा इस मामले में आरोपी विशाल रामचंद्र मानेकर (30, जरिपटका, नागपुर) को भी गिरफ्तार किया गया था. किंतु वह स्थानीक अपराध शाखा पुलिस की हिरासत में रहते समय उसने सोमवार 1 जनवरी की दोपहर स्थानीय पुलिस मुख्यालय में स्वयंपर ही ब्लेड से वार कर उसने आत्महत्या का प्रयास किया था. उसमें उसके गले को गंभीर चोट आयी थी. फिलहाल वह यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती है. वहां उसपर इलाज शुरु है. स्थानीक अपराध शाखा द्वारा की गई जांच में घटना का मास्टर माईंड अक्षय ने उसकी प्रेमिका को दी हुई 3 लाख 9 हजार रुपए की रकम जब्त की गई थी. साथ ही आरोपियों ने शेष रकम से एक आलिशान फोरव्हीलर गाडी खरीदी करने की बात सामने आयी है. वह वाहन भी पुलिस ने जब्त किये, इस तरह की विश्वसनीय जानकारी सामने आयी है.

Related Articles

Back to top button