यवतमाल

विदर्भ के चार जिलों में कोरोना महामारी का कहर

यवतमाल, वर्धा, चंद्रपुर, गडचिरोली में सर्वाधिक मौतें

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.२२कोरोना महामारी से एक ही दिन में यवतमाल, वर्धा, चंद्रपुर और गडचिरोली जिले में बुधवार को सर्वाधिक मौतें दर्ज की गई. यवतमाल जिले में बुधवार को 39 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड दिया तथा यहां पर 129 नए मरीज पाए गए. वर्धा में 23 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है यहां पर 573 नए मरीज पाए गए है. चंद्रपुर जिले में पहली बार एक ही दिन में 35 लोगों की कोरोना से मौत हुई तथा 1577 लोग पॉजीटीव पाए गए.
यही हाल गडचिरोली जिले का भी रहा यहां पर पहली बार 21 कोरोना बाधितों की एक ही दिन में मौत हुई तथा यहां पर 590 नए संक्रमित मरीज मिले है. अमरावती जिले में भी एक बार फिर मृतकों की संख्या बढने लगी है. यहां पर 9 मरीजों की मौत के साथ 520 नए संक्रमित मरीज पाए गए है. दूसरी ओर गोंदिया और भंडारा जिले में बुधवार को संक्रमितो की अपेक्षा स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक रही. गोंदिया में 14 लोगों की मौत के साथ 529 संक्रमित पाए गए तथा 745 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए. भंडारा जिले में भी 18 मरीजों के मौत के साथ 1216 नए संक्रमित मरीज मिले. जबकि 1,427 मरीज स्वस्थ्य हुए है.

  • गोंदिया में रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार

गोंदिया में स्थानीय अपराध शाखा ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते तीन लोगों को धर दबोचा. तीनों आरोपी केटीएस अस्पताल के ड्रग स्टोर से इंजेक्शन चुराकर बेच रहे थे. अपराध शाखा को मंगलवार को खबर मिली थी कि एक व्यक्ति रेमडेसिवीर के दो इंजेक्शन 30 हजार रुपए में बेंच रहा है. टीम ने इंजेक्शन बेचने वाले गांधी वार्ड निवासी संजू कुमार बागडे को जाल बिछाकर हिरासत में ले लिया. पूछताछ में गांधी वार्ड निवासी दर्पण नागेश वानखेडे तथा इसी वार्ड के नितेश उर्फ कारण भीमराव चिचखेडे के नाम सामने आए. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर तीनों क खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिए है.

 

Back to top button