यवतमाल

हादसे में दो बहनों समेत चार लोगों की मौत

रालेगांव तहसील की घटना

रालेगांव/दि.30 -स्वागत समारोह के बाद गांव लौट रहे परिवार के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो सगी बहनों समेत चार लोगों की मौत हो गयी. घटना रविवार देर रात करीब 2.30 बजे कलंब मार्ग पर वाटखेड गांव के पास हुई. इस घटना में मरने वाले सभी लोग यवतमाल शहर के पास लोहारा गांव के हैं.

यवतमाल के लोहारा इलाके के राऊत की बेटी की शादी 26 अप्रैल को ढुमानापुर में खैरी के अनिकेत ताजने से हुई. इस विवाह समारोह का रिसेप्शन शनिवार को खैरी (रालेगांव) में आयोजित किया गया था. स्वागत समारोह में सम्मिलित होने के लिए वे एम.एच 37 /बी-6823 क्रमांक की स्कूल बस से खैरी गए थे. स्वागत समारोह निपटने के बाद देर रात जत्था वापस लौटा. रास्ते में रालेगांव-कलंब मार्ग पर वाटखेड गांव के पास इस स्कूल बस का टायर पंक्चर हो गया. मरम्मत के लिए वाहन रुकने के बाद, मंडली के कुछ लोग नीचे उतर गए, जबकि अन्य उसमें ही रह गए. जब पंक्चर हटाने का काम चल रहा था तो एम. एच26/एच-8444 क्रमांक का ट्रक बस से टकरा गया. इस घटना में श्रुति गजानन भोयर (12), परी गजानन भोयर (13) यह दो बहनें, लीलाबाई पातुरकर (40) और नीलेश काफेकर (42) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल सभी दस लोगों को तुरंत यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में माया धांडे, छकुली बंधारे, सोनू काफेकर, आर्यन काफेकर, रुनाल बुरांडे, कुनाल काफेकर, शालिनी बुरांडे, नीलेश काफेकर, अक्षय राऊत (सभी घोन्सी, तहसील पांढरकवडा) का समावेश है. रालेगांव के प्रवीण महाजन ने घटना की सूचना रालेगांव पुलिस को दी. सचिन दरने, शशिकांत धुमाल, वसीम पठान ने घटना स्थल पहुंचकर सभी घायलों को रालेगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. इस मामले में ट्रक चालक गजानन नामदेव हेने को रालेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आगे की जांच थानेदार रामकृष्ण जाधव कर रहे है.

Related Articles

Back to top button