यवतमाल/प्रतिनिधि दि.21 – ठगबाज नए-नए पैंतरे अपनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे है. ठगबाजों ने एक महिला को उसके वॉट्स एप नंबर को 25 लाख की लॉटरी लगने की जानकारी देते हुए डेढ लाख रुपयों से ठगे जाने का मामला सामने आया है.
बता दें कि, जिले में अनेक लोगों को इन दिनों लॉटरी लगने के कॉल आ रहे है. इनमें से कुछ लोगों ने सायबर सेल के पास शिकायत दर्ज कराई है. सायबर अपराधियों व्दारा लॉटरी टिकट जीतने का फोटो के अलावा लॉटरी का नंबर भी वेबसाईड पर भेजा जा रहा है. जिसमें केबीसी हेड ऑफिस नंबर के साथ ही विविध चैनलों व संपर्क के लिए नंबर भी दिया जा रहा है. मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोडपति टीवी शो का हवाला देते हुए ठगबाज जाल बिछा रहे है. तीन देशों में लॉटरी निकाली गई है, जिनमें लकी नंबर के रुप में आपका वॉटस् नंबर चुने जाने की जानकारी दी जा रही है. पांढरकवडा शहर के आंबेडकर वार्ड में रहने वाली जयश्री चौधरी को इसी तरह का वॉट्सएप कॉल आया और 25 लाख की रकम जीतने की बात कही गई. उनको वॉट्सएप का लॉटरी कोड मांगा गया. लॉटरी की रकम पाने के लिए विविध टैक्स का भुगतान करने की जानकारी दी गई. शुरुआत में जयश्री चौधरी ने इस ओर नजरअंदाज किया. तब ठगबाज ने उनके वॉट्सएप पर 25 लाख का पुरस्कार मिलने के कुछ लोगों के वीडियों सेंड किया. उस वीडियों में उन्हें कैसे 25 लाख की रकम मिली, इसे लेकर विजेताओं की प्रतिक्रिया थी. इन वीडियों पर भरोसा रख जयश्री ने ठगबाज व्दारा बताये गए विविध खातों पर 6 से 7 हजार रुपए की रकम भेजी. दिनभर में तकरीबन डेढ लाख रुपए की रकम महिला ने ठगबाज के खाते में भेजी. जब महिला को ठगे जाने का ऐहसास हुआ तो पांढरकवडा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. सायबर सेल की मदद से मामला दर्ज किया गया है.