यवतमाल

शेअर मार्केट के निवेश के नाम पर 5 लाख की जालसाजी

दारव्हा के राठोड दम्पति पर पांढरकवडा में अपराधिक मामला दर्ज

यवतमाल/दि.22– शेअर मार्केट में निवेश करने के नाम पर एक महिला के साथ 5 लाख 2 हजार रुपए की जालसाजी किए जाने के मामले में पांढरकवडा पुलिस ने दारव्हा में रहनेवाले अविनाश राठोड व एक महिला के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एपीएस वेल्थ वेंचर्स एलएलपी नामक कंपनी के मालिक अविनाश राठोड ने अपनी पत्नी के साथ मिलीभगत करते हुए दारव्हा तहसील के जवला में रहनेवाली अपनी एक रिश्तेदार को शेअर मार्केट में निवेश करने का झांसा दिया. साथ ही शेअर मार्केट में निवेश करने पर बेहतरीन रिटर्न मिलने की बात कही. जिस पर भरोसा करते हुए जवला गांव निवासी महिला ने शुरुआत में 2 लाख रुपए अविनाश राठोड को दिए. इसकी ऐवज में उसे अच्छा-खासा रिटर्न भी मिला.

इसके बाद अविनाश राठोड ने उक्त महिला को शेअर मार्केट में और भी रकम निवेश करने हेतु कहा. जिस पर भरोसा करते हुए उक्त महिला ने और भी 3 लाख रुपए अविनाश राठोड के खाते में जमा कराए और अविनाश राठोड के साथ अपने व अपने पति के नाम से 100 रुपए के स्टैम्प पेपर पर करारनामा भी किया. इसके उपरांत तीन चरणो में 8 लाख रुपए का निवेश किया गया. जिसकी ऐवज में रिटर्न के तौर पर 2 लाख 98 हजार रुपए वापिस मिले. परंतु शेष 5 लाख 2 हजार रुपए का कोई हिसाब नहीं मिला. इस दौरान बार-बार प्रयास करने के बावजूद भी अविनाश राठोड की ओर से संपर्क करने पर कोई प्रतिसाद नहीं मिला. जिसके चलते जवला गांव निवासी महिला ने पांढरकवडा पुलिस थाने में अविनाश राठोड व उसकी सहयोगी महिला के खिलाफ धोखाधडी व जालसाजी का अपराधिक मामला दर्ज करवाया.

Related Articles

Back to top button