* दो लोग हुए गंभीर रुप से घायल, 9 कैदियों के बीच मामला दर्ज
यवतमाल/दि.15 – स्थानीय जिला कारागार में विगत सोमवार की शाम 2 अपराधि गिरोह के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें 2 कैदी गंभीर रुप से घायल हुए है. इस मामले में जेल प्रशासन द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर अवधूतवाडी पुलिस ने दोनोें गिरोह के 9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. साथ ही मामले ही जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जिला जेल का दौरा भी किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पाटीपूरा गैंग से वास्ता रखने वाली हत्या के मामले में पकडे गए राहुल शिंदे, रोशन प्रधान, देवानंद कलोते, प्रसन्ना मेश्राम व प्रणय मेश्राम को यवतमाल की जिला जेल में रखा गया है. साथ ही इसी जेल में बघीरा गैंग से वास्ता रखने वाले हत्या का प्रयास करने के आरोपी आशिष उर्फ बघीरा दांडेकर, पियूष देवपारे, मंगेश पांडे व सतीश जमदाडे भी बंद रखे गए है. इन दोनों अपराधिक गिरोह के बीच विगत लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है. जिसके चलते सोमवार की दोपहर दोनों गिरोह के अपराधि जेल में ही एक दूसरे के आमने-सामने आकर आपस में भीड गए और दोनों गुटों के बीच जमकर मारापीटी होने लगी. इसकी भनक लगते ही जेल के सिपाहीयों व सुरक्षा रक्षकों ने तुरंत ही बीचबचाव करते हुए मामले को शांत कराया. लेकिन तब तक दोनों गुटों में से एक-एक व्यक्ति घायल हो गया था. जिसके तहत सतीश जमदाडे की ओठ पर तथा राहुल शिंदे के बाये हाथ के पंजे पर चोट आयी है. इस मामले में जेल सिपाही सचिन भुते की शिकायत पर अवधूतवाडी पुलिस ने दोनों से वास्ता रखने वाले 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही इस घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी संपतराव भोसले तथा अवधूतवाडी पुलिस स्टेशन के थानेदार मनोज केदारे ने तुरंत जिला जेल को भेंट दी और जेल प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात करते हुए पूरे मामले की जानकारी ली गई. पश्चात थानेदार मनोज केदारे ने बताया कि, मारपीट की इस घटना में घायल कैदियों पर जेल के चिकित्सक द्बारा जेल में ही इलाज किया जा रहा है. साथ ही जेल परिसर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगालते हुए इस मामले की जांच की जा रही है.