झोपड़पट्टी वासियों का तुरंत पंचनामा कर सानुग्रह अनुदान दें
गुरुदेव युवा संघ का जि.प. कार्यालय व न.प. कार्यालय पर मोर्चा
* तहसीलदार को सौैंपा निवेदन
यवतमाल/दि.26- शहर में 22 जुलाई की मध्यरात्रि में हुई मूसलाधार बारिश के कारण अधिकांश झोपड़पट्टी के नागरिकों के घर में पानी घुसने से नुकसान हुआ. बाढ़ग्रस्त झोपड़पट्टी वासियों को सामुग्रह मदद से जिला प्रशासन द्वारा वंचित रखे जाने से तहसीलदार को निवेदन देकर इस समस्या को जल्द हल करने बाबत मांग का निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि जिला प्रशासन की ओर से वितरित किए जाने वाला सानुग्रह अनुदान सही मायने में लाभार्थियों न मिल रहा है. जिसके चलते गुरुदेव युवा संघ द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय व नगर परिषद कार्यालय पर पहुंचकर तुरंत सानुग्रह अनुदान से वंचितों को मदद करने की मांग की गई. लेकिन शहर की जनक नगरी, ओम नमो नगर, तलाव फैल, फुकट नगर पिंपलगांव, लोहारा के नागरिकों के घरों में पानी घुसकर नुकसान हुआ है. उनके फोटो, वीडीओ भी तहसील को प्रस्तुत किए गए. इन बाढ़ग्रस्त नागरिकों को तलाठी व तहसील कार्यालय के चक्कर न काटना पड़े, ऐसा भी निवेदन में कहा गया है. लेकिन अब तक यवतमाल तहसील कार्यालय द्वारा उनका पंचनामा नहीं किया गया. इन गरीबों का नुकसान होने के बावजूद उन्हें शासन द्वारा किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली. इसके लिए झोपड़पट्टी निवासियों का पंचनामा कर उन्हें मदद की जाए, इसके लिए गुरुदेव युवा संघ की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय व नगर परिषद कार्यालय पर धड़क मोर्चा ले जाया गया. पंचनामा कर नुकसानग्रस्तों के खाते में 10 हजार रुपए तक का चेक दिए जाने की मांग की गई है. सोमवार तक मदद न मिलने पर गुरुदेव युवा संघ द्वारा विराट मोर्चा निकाला जाएगा. निवेदन देते समय मनोज गेडाम, दिगंबर खडसे, राहुल गुल्हाने, मंदा मानकर, मीना जैस्वाल, शांता वाघमारे, सागर पुनवटकर आदि सहित झोपड़पट्टी वासी उपस्थित थे.