यवतमाल

पारधी समाज बंधुआेंं को शासकीय योजनाओं का लाभ दें

गुरुदेव युवा संघ की मांग

यवतमाल/ दि.16 – जिला अंतर्गत आनेवाले कीट कापरा के पारधी समाज बंधुओं के लिए जिलाधिकारी तथा एकात्मिक आदिवासी प्रकल्प कार्यालय ने अलग-अलग शासकीय योजनाएं है. किंतु यह सभी योजनाएं उन तक नहीं पहुंच पा रही ऐसा गुरुदेव युवा संघ के निर्दशन में आया. जिसमें अध्यक्ष मनोज गेडाम ने संगठना के माध्यम से पारधी समाज बंधुओं को सभी शासकीय योजनाओं का लाभ मिले इस उद्देश्य को लेकर प्रयास किए गए.
26 जनवरी को संबंधित कार्यालय व्दारा कीट कापरा के पारधी समाज बंधुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया था. किंतु अब भी परिसर में सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवायी गई. जिसमें प्रकल्प अधिकारी को गुुरुदेव युवा संघ व्दारा अध्यक्ष मनोज गेडाम की अध्यक्षता में स्मरण पत्र दिया गया और तत्काल सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की गई. अन्यथा आंदोलन की भी चेतावनी संगठना व्दारा दी गई.

Related Articles

Back to top button