यवतमाल

पटलधामल वाधवाणी फार्मसी महाविद्यालय में पदवींदान समारोह

मान्यवरों के हाथों विद्यार्थियों को पदवीं प्रमाण पत्र वितरित

यवतमाल/दि.2 – यहां के पटलधामल वाधवाणी फार्मसी महाविद्यालय में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से ली गई ग्रीष्मकालीन 2020 परीक्षा में बी फार्म व एम फार्म पदवीं अभ्यासक्रम पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों हेतु पदवीं वितरण समारोह का आयोजन किया गया. संगाबा अमरावती विद्यापीठ के व्यवस्थापन परिषद सदस्य उत्पल टोंगो व यवतमाल जिला विकास समिति अध्यक्ष जगदीश वाधवाणी एवं प्राचार्य डॉ. अ.वि. चांदेवार के हाथों ग्रीष्मकालीन 2020 की विद्यापीठ परीक्षा में बी फार्म व एम फार्म उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पदवीं प्रमाण पत्र वितरित किये गये.
इस समय मान्यवरों के साथ विभाग प्रमुख डॉ. माधुरी चन्नावार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपक मोहाले उपस्थित थे. बी.फार्म अंतिम वर्ष की छात्रा पल्लवी बरडे को महाविद्यालय से प्रथम आने पर स्व. नरेश वाधवाणी स्मृति स्वर्ण पदक, स्व. तुकारामजी चांदेवार स्मृति स्वर्ण पदक, स्व. सुरेश मोहाले स्मृति स्वर्ण पदक व एल्युमिनी असो. व्दारा नकद 1 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया गया. वहीं समीक्षा जयस्वाल को एम.फार्म अंतिम वर्ष में महाविद्यालय से प्रथम आने पर गोल्ड मेडल व एल्युमिनी असो. व्दारा नकद 1000 रुपए पुरस्कार दिया गया.
कार्यक्रम का संचालन आदित्य कदम व स्नेहल सातपुते ने तथा आभार प्रदर्शन हर्षल मानकर ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ महाविद्यालय के प्रा. दीपक मोहाले,प्रा.अनिल देवाणी,गौरव शिरभाते, ंसंदीप लोंदे ने परिश्रम किया.

महिला स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर हुआ

पी. वाधवाणी फार्मसी महाविद्यालय में रासेयो टीम व गवार्ले हॉस्पिटल यवतमाल के संयुक्त तत्वावधान में महिला स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ. शिविर के उद्घाटन अवसर पर अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार, डॉ. मनिषा किटुकले, डॉ. शिल्पा गावंडे, डॉ अंजली गावर्ले उपस्थित थे. इस समय डॉ. अंजली गवार्ले ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का महत्व व स्वास्थ्य पर होने वाले परिणाम पर मार्गदर्शन किया. वहीं प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार ने स्वास्थ्य चिकित्सा पर अपने विचार व्यक्त किये. शिविर की सफलतार्थ प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार के मार्गदर्शन में रासेयो प्रमुख अभिजीत श्रीराव, डॉ. एस.आर. गावंडे आदि ने परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button