यवतमाल

किराना व्यापारी को 1.85 लाख से लूटा

ऑनलाइन खरीदी के नाम पर लगाया ऑनलाइन चुना

यवतमाल/ दि.11 – शहर में लगातार ऑनलाइन खरीदी के लेनदेन में बैंक खाते से रुपए निकाले जा रहे है. ऐसी 6 घटनाएं उजागर हुई है. जिसमें 13 लाख 16 हजार रुपए की रकम निकाल ली गई. एक दिन पहले ही किराना व्यवसायी को ऑनलाइन ऑर्डर का पता बदलना महंगा पडा. उन्होंने गुगल पे से 5 रुपए सेंड किये. उसके बाद उनके तीन बैंक खाते से ठगबाज ने क्षणभर में 1 लाख 85 हजार रुपए निकालकर धोखाधडी की. धामणगांव रोड निवासी मयुर इसरानी नामक व्यापारी ने अवधुत वाडी पुलिस थाने में उसके साथ धोखाधडी की जाने की शिकायत दर्ज की.
धामणगांव रोड निवासी मयुर इसरानी की स्टेट बैंक चौक परिसर में किराना दुकान है. इसरानी ने ऑनलाइन खरीदी की. इसके लिए उनका पता बदलने हेतु गुगल पे व्दारा कस्टमर केअर के कहने नुसार 5 रुपए सेंड किये. रुपए सेंड करते ही ठगबाज ने इसरानी का मोबाइल डॉटा हासिल कर तीन बेैंक खाते से 1 लाख 85 हजार रुपए निकाल लिये. धोखाधडी होने की बात समझ में आते ही मयुर इसरानी ने पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने यह मामला सायबर सेल पुलिस के हवाले किया.
गुगल पर सर्च किया नंबर साबित होता है खतरनाक
– ऑनलाइन खरीदी बिक्री की साइड सक्रीय है. अधिकांश लोग इसका उपयोग कर वस्तुओं की खरीदी करते है, खासतौर पर महिलाएं इसमें आगे है. इसके अलावा व्यापारियों व्दारा भी ऑनलाइन लेन-देन किया जाता है. इस लेन-देन में परेशानी आयी तो कस्टमर केअर से संपर्क करते है.
– कस्टमर केअर का संपर्क क्रमांक मालूम न होने पर संबंधित वेबसाइड पर नाम डालकर उसकी खोज गुगल पर की जाती है. गुगल जानकारी का महाजाल है. वहां रहने वाली सभी जानकारी सही होगी, यह कहा नहीं जा सकता. ठगबाजों ने अब प्रसिध्द कंपनियों के कस्टमर केअर के रुप में खुद के नंबर अपलोड किये है. वे ठगबाज ग्राहकों को फंसाकर ऑनलाइन लेन-देन के नाम पर मोबाइल की जानकारी हासिल कर उनके बैंक खाते से रुपए उडा रहे है, उस दिशा में सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

Related Articles

Back to top button