यवतमाल

मातृ-पितृ दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

पी. वाघवाणी फार्मसी विद्यालय का उपक्रम

यवतमाल/दि.28 – स्थानीय वाघवानी फार्मसी महाविद्यालय में शुक्रवार को मात-पितृ दिन मनाया गया. इस अवसर पर प्राचार्य अनिल चांदेवार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा प्रमुख अतिथि के रुप मेंं नीता मुंदाफले, नलिनी घरात, प्रविण कुलकर्णी, महिला उत्थान मंडल व योग वेदांत समिति के सदस्य उपस्थित थे.
समारोह की शुरुआत में विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलन किया गया तथा मुख्य अतिथि नीता मुंदाफले ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि 14 फरवरी पाश्चत्य संस्कृती वेलेंटाइन दिवस न मनाते हुए भारतीय संस्कृती अनुसार मातृ-पितृ दिवस मनाए और अपनी संस्कृती का जतन करे. समारोह का संचालन डॉ. माधुरी चन्नावार ने किया तथा आभार डॅा. शिल्पा गावंडे ने माना. कार्यक्रम समारोह डॉ. शिल्पा गावंडे, अर्चना काजले, प्रा. अनिल देवानी, डॉ. अभिजीत श्रीराव तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक, विद्यार्थी, रासेयो पथक, स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Back to top button