अमरावतीयवतमाल

गुणरत्न सदावर्ते का अजीत पवार को चैलेंज; दिवाली के चार दिन पहले एसटी…

मांग पूरी न होने पर पुनः एसटी कर्मचारियों का आंदोलन

यवतमाल/दि.29– गत कुछ महीनों पहले एसटी कर्मचारियों द्वारा मांगों के लिए आंदोलन किया था. अब फिर से एक बार एसटी कर्मचारियों के आंदोलन के संदर्भ में अपडेट सामने आयी है. यवतमाल में गुणरत्न सदावर्ते ने एक कार्यक्रम में एसटी कर्मचारियों की मांगों पर से उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को चैलेंज दिया है. यदि ये मांगें पूरी नहीं हुई तो फिर से एक बार एसटी कर्मचारियों का आंदोलन शुरु होने की बात कही जा रही है.
यवतमाल में कल गुणरस्त सदावर्ते का कार्यक्रम था. इस समय उन्होंने एसटी कर्मचारियों की मांगों का मुद्दा फिर से उपस्थित करते हुए अजीत पवार को चैलेंज किया है. कार्यक्रम में बोलते हुए गुणरत्न सदावर्ते ने कहा कि दिवाली के चार दिन पहले एसटी कर्मचारियों के विलिनीकरण व सातवां वेतन आयोग के काम में अजीत पवार ने यदि रोक लगाने का प्रयास किया या अर्थ खाता है इसलिए कुछ भी किया तो दिवाली के पहले एसटी कर्मचारी काम बंद करेंगे. ऐसी घोषणा की. इस समय एसटी कर्मचारियों ने इस घोषणा को समर्थन दिया. जिसके चलते एसटी कर्मचारियों का आंदोलन फिर से एक बार होने की बात कही जा रही है. गत कुछ महीनों पूर्व एसटी कर्मचारियों ने बड़ा आंदोलन किया था. इस समय इन कर्मचारियों ने राज्य सरकार में महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल का विलीनीकरण किए जाने सहित महंगाई भत्ता, घर किराया भत्ता एवं वेतन वृद्धि ऐसी चार प्रमुख मांगें की थी. इनमें से विलीनीकरण की सिर्फ मांग मंजूर नहीं की गई अन्य तीन मांगें मंजूर की गई.

Related Articles

Back to top button