गुरुदेव युवा संघ के पदाधिकारी धमके मजीप्रा कार्यालय पर
जनक नगरी झोपडपट्टी में की पाइपलाइन बिछाने की मांग
यवतमाल प्रतिनिधि/दि.५ – शहर के जांब रोड पर स्थित जनकनगरी झोपडपट्टी की जनसंख्या लगभग 2 हजार के करीब है. यहां पर जीवन प्राधिकरण विभाग की ओर से नल योजना की पाइप लाइन बिछाई नहीं गई जिसमें यहां रहने वाले नागरिकों को पानी के लिए दर-दर भटकना पडता है. परिसर में पाइपलाइन बिछाने की मांग को लेकर गुरुदेव युवा संघ के पदाधिकारी मजीपा कार्यालय पर धमके और उन्होंने जनकनगर झोपडपट्टी में पाइपलाइन बिछाने की मांग की.
शहर में नागरिकों को शुद्ध जल की आपूर्ति करने की जवाबदारी जीवन प्राधिकरण की है. जिसमें जांब रोड पर स्थित झोपडपट्टी में पिछले 20 वर्षो से पाइप लाइन जोडी नहीं गई. इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से गुरुदेव युवा संघ के पदाधिकारियों ने जब पूछताछ की तब मजीप्रा की ओर से पाइप उपलब्ध नहीं है ऐसा कहा गया. किंतु प्रत्यक्ष में ठेकेदार के घर के सामने पाइप पडे हुए है. उसी प्रकार वैभव नगर पानी की टंकी के पास भी पाइप उपलब्ध है फिर भी जीवन प्राधिकरण की ओर से जानबूझकर पाइपलाइन नहीं डाली जा रही है जिसमें जीवन प्राधिकरण की मनमानी को लेकर गुरुदेव युवा संघ ने मजीप्रा कार्यालय पर पहुंंचकर जमकर नारेबाजी की. इस समय गुुरुदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम, दिशा राठोड, सुवर्णा वानरे, ज्योत्सना चव्हाण, देवका राठोड, विमल राठोड, उज्जवला मडावी, दुर्गा चव्हाण, सतीश वाकडे, राजू चव्हाण, सतीश वांजरे उपस्थित थे.