
यवतमाल/दि.३०-जिले के टिपेश्वर अभयारण्य क्षेत्र में पर्यटन के नियमों की धज्जियां उडाने के साथ ही सामने से आ रहे बाघ की राह रोकनेवाले तीन जिप्सी चालक व गाईड पर शनिवार को विभागीय वन अधिकारी सुभाष पुराणिक ने निलंबन की कार्रवाई की.
यहां मिली जानकारी के अनुसार २८ जनवरी को तीन अलग-अलग जिप्सीयों ने सैलानियों को लेकर टिपेश्वर अभयारण्य में प्रवेश किया था. इस दौरान जिप्सी चालक व गाइड ने बाघ की राह रोकी थी. यहीं नहीं तो मुख्य रास्ता छोड़कर जंगल क्षेत्र में वाहन ले जाने का प्रयास किया था. जिप्सी के सामने खडा बाघ वहां से निकल जाने के बाद भी उन्होंने अपने वाहन आगे नहीं बढ़ाए थे. जिसके बाद विभागीय वन अधिकारी सुभाष पुराणिक ने जिप्सी नंबर एमएच-१२ क्यूएफ-६३७३ के चालक किरण मडावी, गाईड सागर एंबडवार को २८ फरवरी तक निलंबित किया है. जबकि जिप्सी नंबर एमएच-१८ एफ-००६३ के चालक संदीप मेश्राम, गाईड मन्सूर शेख व जिप्सी नंबर एमएच-४० बीजे-६१६९ के चालक गजानन बुर्रेवार व गाइड नागेश्वर मेश्राम को १४ फरवरी तक निलंबित कर दिया.