यवतमाल/प्रतिनिधि दि.३१ – लॉकडाउन के कारण कई परिवार तबाही के कगार पर पहुंच गए है. ऐसे में कुछ कारोबारियों को दोबारा पैर जमाने के लिए साहुकार की शरण में जाना पडा. अब यहीं निर्णय ऐसे लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है. निजी साहुकार के कर्ज को लेकर किये जा रहे तगादे से परेशान आर्णी रोड, वडगांव ग्रामपंचायत परिसर निवासी मॉडुलर फर्निचर कारोबारी तुषार साठवणे (40, परिजात सोसायटी, सुभाष नगर निवासी) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
तुषार ने वडगांव ग्रामपंचायत के पास दुकान शुरु की थी. लॉकडाउन की वजह से व्यापार ठप्प हो गया. दोबारा दुकान खुली तो कारोबार को जारी रखने के लिए तुषार ने सिंघानिया नगर के साहुकार ताटी पामुलवार से 2 लाख रुपए का कर्ज लिया था.
जानकारी के अनुसार अनलॉक के दौरान भी कारोबार कुछ जमा नहीं तो तुषार ब्याज देने में परेशानी महसूस करने लगा, लेकिन साहुकार वसूली पर अडा रहा. साथ ही वह तुषार से अपमानजनक अंदाज में बात करता था. एक तरफ साहुकार की परेशानी और दूसरी तरफ परिवार को पालने की जिम्मेदारी ने तुषार को परेशान कर दिया था. ऐसे में साहुकार की प्रताडना से तंग आकर तुषार में फ्लैट में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की. तुषार की पत्नी पूनम ने अवधूत वाडी थाने में शिकायत दर्ज कराई, इसके आधार पर साहुुकार ताटी पामुलवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया.
-
जारी है अवैध साहुकारी
शहर में अनेक अवैध साहुकार मनमर्जी से ब्याज दर लगाकर लोगों से पैसा वसूल रहे है. जरुरत तथा परेशानी के कारण कई लोग निजी साहुकार से कर्ज लेते है, लेकिन यह कर्ज लौटाने में परेशानी महसूस करते है. ऐसे में कर्ज की राशि और ब्याज मिलाकर कई मर्तबा दुगनी राशि का बोझ कर्जदार पर आ जाता है. अनेक लोगों पर इसी वजह से चेक बाउन्स से जुडे मामले दर्ज किये गए है. इस संबंध में सहायक निबंधक से शिकायत भी की गई है.