उष्माघात ने ली बच्ची की बली
यवतमाल/दि.09- नेर तहसील के मोझर में मामा के घर कक्षा तिसरी में पढाई करने आई आठ वर्षीय गीता जिटे की उष्माघात से मौत होने की घटना सोमवार की दोपहर 12 बजे उजागर हुई है.
जानकारी के अनुसार गीता अपने मामा मोझर निवासी विजय अंबादास शिंदे के घर पढाई के लिए आई हुई है. उसके माता-पिता मुर्तिजापुर तहसील के शिवन में रहते है. सोमवार को वह जिला परिषद शाला गई हुई थी. यहां उसकी तबीयत बिगडने से गीता के शिक्षकों ने घर भेज दिया. घर आने के बाद उसे ज्यादा तकलीफ होनी शुरू हो गई. परिवार के लोगों ने उसे तुरंत नेर के निजी अस्पताल ले गए. जहां उपचार दौरान गीता जिटे की मौत हो गई. तेज गरमी से उसके दिमाग पर असर होने व बुुखार आने से गीता की मौत की पुष्टी अस्पताल के डॉ. सुनील खोडवे ने दी. गीता के बाद उसके माता पिता को तीन भाई है. तहसील में गर्मी का पारा बढ गया है. जिसके कारण छोटे बच्चे बडी संख्या में बिमार हो रहे है. सोमवार को गर्मी का पारा 37 डिग्री था. फिर भी नेर तहसील में कुछ शाला दोपहर में ली जा रही है. प्रशासन इस पर उपाय योजना करने की मांग नागरिकों व्दारा उठाई जा रही है.