यवतमाल

‘उन’ दोनों युवकों को आईबी ने पूछताछ के बाद छोडा

यवतमाल /दि.20 आईबी के नागपुर स्थित दल द्वारा संदेह के आधार पर पूछताछ हेतु हिरासत में लिये गये दो युवकों को बीती रात पूछताछ के बाद छोड दिया गया. जिसके बाद वे दोनों युवक अपना ट्रक लेकर हैदराबाद की ओर रवाना हो गये.

बता दें कि, किसी आंतकवादी संगठन से वास्ता रखने वाले दो युवक महाराष्ट्र से होते हुए तेलंगना की ओर जा रहे है, ऐसी जानकारी आईबी के दिल्ली स्थित अधिकारियों ने नागपुर के अधिकारियों को जिसके बाद तुरंत ही यवतमाल पुलिस से संपर्क करते हुए इन दोनों युवकों का लोकेशन ट्रेस किया गया. साथ ही जैसे ही दोनों युवक तेलंगना जाने हेतु पांढरकवडा की सीमा में अपना ट्रक लेकर घुसे तो उन्हें आईबी व यवतमाल पुलिस के संयुक्त पथक ने रुकवाकर पूछताछ हेतु अपनी हिरासत में लिया. यह दोनों ही युवक जम्मू कश्मीर के पुलवामा के निवासी बताये गये है और उक्त ट्रक अयोध्या भी जाकर आया था. ऐसे में आईबी के अधिकारियों को ट्रक के मुवमेंट पर संदेह हुआ था. जिसके चलते ट्रक में सवार दोनों युवकों को जांच का सामना करना पडा. इस मामले में दोनों युवकों के घरों पर सूचित करने के साथ ही पूछताछ के दौरान कोई गडबडी नहीं पाये जाने के चलते दोनों युवकों को ट्रक सहित छोड दिया गया.

Back to top button