यवतमाल

जिला अस्पताल की घटना, अकस्मीत मौत दर्ज

होस्टल के रुम में मिला प्रशिक्षु डॉक्टर का शव

यवतमाल/दि.11– जिला सामान्य अस्पताल के अस्थिरोग तज्ञ विभाग के पदव्युत्तर अभ्यासक्रम के निवासी प्रशिक्षु डॉक्टर का होस्टल स्थित कमरे के स्नानगृह में शव मिलने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गयी. यह घटना गुरुवार 9 मई की शाम 7.30 बजे के आसपास प्रकाश में आई. मृतक प्रशिक्षु डॉक्टर का नाम भूषण जतकर (28, यवतमाल) है.

भूषण यह सरकारी वैद्यकीय अस्पताल के अस्थिरोग विभाग में पदव्युत्तर अभ्यासक्रम का विद्यार्थी था. वह यवतमाल का रहने के बावजूद भी इमरजंसी कार्य के लिए होस्टल में कमरा ले रखा था. गुरुवार को वह दुर्घटना विभाग में ड्युटी पर था. शाम के समय मरीज न रहने से वह होस्टल में स्थित अपने कमरे में नहाने के लिए गया था. बहुत देर होने के बाद भी वह नहीं आने पर साथ रहने वाले डॉक्टरो ने उसे फोन किया. फोन को प्रतिसाद नही देने पर होस्टल में उसके कमरे में सभी ने जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड कर वे अंदर जाने पर भूषण बाथरूम में गिरा पडा मिला.जांच करने पर उसकी मौत हो गई थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने भी आकर देखा. देर रात भूषण के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही भूषण के मौत का असली कारण पता चल पाएगा. इस घटना की शहर पुलिस ने आकस्मित मौत दर्ज की कर आगे की जांच शुरू की है.

Related Articles

Back to top button