यवतमाल

ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

प्रधानमंत्री की मौजूदगी में महिलाओं का जमावड़ा

मंच, मंडप निर्माण कार्य में तेजी

* 26 एकड़ जमीन में भव्य मंडप बनाया जा रहा है

यवतमाल/दि.24- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शहर के समीप भारी मैदान में सामाजिक समूहों की महिलाओं का भव्य समागम एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गिरीश महाजन ने आज इस बैठक स्थल का निरीक्षण किया. इस अवसर पर ए. मदन येरावर, ए. डॉ. अशोक उइके, ए. डॉ. संदीप धुर्वे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिन एकनाथ डावले, कलेक्टर डॉ. पंकज एशिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मंदार पाटकी, पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बंसोड़, निर्माण के अधीक्षण अभियंता संभाजी धोत्रे, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष धोत्रा, कार्यकारी अभियंता दादासाहेब मुकड़े, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री की मौजूदगी में महिला समागम समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. योजना बनाई जा रही है कि यहां करीब तीन लाख महिलाएं मौजूद रहेंगी. इसके लिए 42 एकड़ मैदान में 26 एकड़ क्षेत्रफल में मंडप का निर्माण कराया जा रहा है. श्री महाजन ने मंच, मंडप, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, जल व्यवस्था, सुरक्षा आदि का निरीक्षण कर समीक्षा की. मंडप निर्माण के ठेकेदारों से निर्माण कार्य की जानकारी ली गयी. उन्होंने सुझाव दिया कि मंडप समय पर और अच्छे तरीके से बनाया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button