यवतमाल

किसानों को फिर से दलालों के कुचक्र में फंसाने का इरादा

भाजप के सांसद रामदास तडस की राज्य सरकार पर टिप्पणी

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.१३ – ठाकरे सरकार की कृषि कानून का प्रस्तावित संशोधन यानी केवल धूलफेक है, केन्द्र सरकार की अपने कानून द्वारा किसानों को दी गई सुरक्षा को निकालकर सामान्य किसानों का सम्मान फिर से दलालो के चंगुल में फसाने की कोशिश है. ऐसी आलोचना भाजप के सांसद रामदास तडस ने एक प्रसिध्दपत्रक में की है. इस प्रस्तावित सुधारना के कारण फिर से दलालो को खुली छूट मिलेगी और उनकी जेब भरने का राज्य सरकार का उद्देश है. इसलिए सुधारना मंजूर न कर केन्द्र के कृषि कानून जस की तस स्वीकार करना चाहिए, ऐसी मांग सांसद तडस ने की है.
राज्य सरकार द्वारा बनाए गये तीन नियमों पर दो महिने में जनता की मंजूरी मांगी है. राज्य सरकार केन्द्र सरकार के कानून को रद्द करने के बदले कुछ सुधारना करने पर भी केन्द्र ने किए गये तीनों में से दो कानून महाराष्ट्र में पहले से ही है. हमीभाव की अपेक्षा कम भाव से बिक्री संदर्भ मेंं किसानों को सुरक्षा देने के संबंध में केन्द्र सरकार ने स्पष्ट भूमिका रखी है. राज्य सरकार की प्रस्तावित सुधारना में भी यह बात स्वीकारी गई है. किंतु किसान व पुरस्कर्ता यह परस्पर मिलकर दो वर्ष की समयावधि के लिए आधारभूत कीमत से कम कीमत से कृषि करार कर सकती है. ऐसा राज्य सरकार की प्रस्तावित सुधारना में कहा है. यह बात किसानों को फंसाने के लिए दलालों की खुली छूट देने का इरादा है. दो साल का करार कितने ही बार किसानों के साथ करने के छिपे प्रावधान के कारण गारंटी भाव की अपेक्षा कम भाव में खरीदी करने की छूट व्यापारियों को मिलेगी. जिस फसल के लिए हमीभाव नहीं, उस फसल के लिए किसान व व्यापारी मिलकर कृषि करार कर सकते है. ऐसा भी कहा है. जिसमें वहां से भाग निकलने का राज्य सरकार ने मार्ग दिखाया है. अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम में सूचित किए गये सुधारनानुसार यह कानून शिथिल करने का अधिकार केन्द्र के साथ राज्य सरकार को मिलेगा. जिसके कारण केन्द्र सरकार के तीनों कानून मान्य किए जाने से इतने दिन केन्द्र के कानून मान्य करने में केवल अडचन डालने का काम राज्य सरकार की नीति में स्पष्ट हो गया है, ऐसा भी भाजपा सांसद रामदास तडस ने प्रसिध्दी पत्रक में स्पष्ट किया है.
राज्य के अधिकांश दलाल यह राष्ट्रवादी व कांग्रेस के समर्थक है. जिसके कारण उनकी हित की सुरक्षा करके किसानों को रास्ते पर छोडने का ठाकरे सरकार का इरादे को खत्म करने के लिए भाजपा तीव्र संघर्ष करेगी, इसके लिए भाजप कार्यकर्ता व किसान सतर्क होने की सांसद तडस ने चेतावनी दी है.

Back to top button