यवतमाल

अमृत योजना के कामों में अनियमितता

गुरुदेव युवा संघ अध्यक्ष मनोज गेडाम का आरोप

यवतमाल/दि.12 – शहर में अमृत योजना के कामों में अनियमितता होने का आरोप गुरुदेव युवा संघ अध्यक्ष मनोज गेडाम ने लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने इस आशय का निवेदन राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल को मुंबई मंत्रालय में सौंपा. मनोज गेडाम ने निवेदन में कहा कि कुछ ही दिनों मेंं गर्मीयों का मौसम श्ाुुरु हो जाएगा लेकिन मजीप्रा व्दारा अमृत योजना का कार्य पूर्ण नहीं किया गया. मजीप्रा व्दारा निधि खत्म होने व निधि बढाकर नहीं दिए जाने का बहाना बताकर हाथ झटक दिए गए. अब मार्च महीने की शुरुआत होगी इसके पूर्व काम किए जाने की मांग मनोज गेडाम ने की.
मनोज गेडाम ने बताया कि अमृत योजना के काम जल्द किए जाने के लिए शासन व्दारा 302 करोड रुपए की निधि दी गई थी. जिसमें मुख्य अभियंता ने कमिशन खोरी कर मनमानी तरीके से ठेकेदार को काम दिया. अमृत योजना का काम काफी धीमी गति से किया जा रहा है और इसमें भ्रष्टाचार भी हुआ है ऐसा आरोप गुुरुदेव युवा संघ अध्यक्ष मनोज गेडाम ने निवेदन व्दारा लगाया और जल्द ही काम पूर्ण किए जाने की मांग की. काम पूर्ण न किए जाने पर बेंबला बांध में गुुरुदेव युवा संघ व्दारा जलसमाधी आंदोलन किए जाने का इशारा भी दिया.

Related Articles

Back to top button