यवतमाल/ दि.6– परेशानी के समय किसी की सहायता की जाए या नहीं यह सोचने लायक बात है. जोरदार बारिश होने के कारण घर के सामने बरामदे में एक दम्पति व एक महिला ऐसे तीन लोग बारिश से बचने के लिए रुके. यह देखकर चापडोह परिसर में रहने वाले तुलशिराम तडसे ने बडा मन कर बारिश थमने तक घर में रुकने की सुविधा उपलब्ध कराई, मगर उन तीनों बदमाशों ने घर मालिक तडसे के घर से 50 हजार रुपए समेत गहने चुराकर तीनों फरार हो गए.
शहर के चाकडोह परिसर में दोपहर के वक्त जोरदार बारिश शुरु थी. दो महिला व एक पुरुष पानी से बचने के लिए जगह खोज रहे थे. उन्होंने मोटरसाइकिल रोककर तुलशिराम काशिनाथ तडसे के घर का आसरा लिया. मानवता के नाते तडसे ने उन्हें बारिश थमने तक घर में रुकने का आग्रह किया. इस बीच महिलाओं के साथ आया युवक तुलशिराम तडसे के पास बैठकर अपनी बातों में उलझाकर रखा और वे दो महिलाओं ने घर में घुसकर अलमारी के लॉकर में रखे 50 हजार रुपए नगद व 18 हजार रुपए कीमत के सोने के गहने ऐसे 68 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया और चोरी की घटना को अंजाम देते ही तीनों पानी रुकने की राह न देखते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए. चोरी होने की बात समझ में आते ही दूसरे दिन तुलशिराम तडसे ने अवधुत वाडी पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर तीनों चोरों की तलाश शुरु की है.