यवतमाल

पश्चिम बंगाल से बुलाये कारिगर ने उडाय लाखों रुपयों का सोना

शहर के मेनलाइन परिसर की घटना

* सीसीटीवी कैमरे में चोरी का घटनाक्रम कैद
यवतमाल/ दि.6 – पश्चिम बंगाल से बुलाये कारिगर मित्र ने ही अपने मित्र की दुकान से लाखों रुपयों का सोना चुरा लिया. यह चौकाने वाली घटना बीते मंगलवार को शहर के मेनलाइन परिसर में गणपति मंदिर के पास स्थित इंद्रनारायण ज्वेलर्स में घटी. इस बारे में 5 मई की शाम शहर पुलिस थाने मेें शिकायत दी गई. पुलिस ने पंचमरो प्रतापपुर पश्चिम बंगाल निवासी बरुण कुंडू नामक आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
गोपाल नटवर सामंत (40, शिंदे नगर, यवतमाल) ने शहर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार शहर के मेनलाइन परिसर के गणपति मंदिर के पास गोपाल सामंत की इंद्रनारायण ज्वेलर्स आर्ट नामक दुकान है, वे सोने के गहने बनाने का काम करते है. गोपाल सामंत ने पश्चिम बंगाल निवासी कारिगर दोस्त वरुण कुंडू को ज्वेलरी का काम करने के लिए फोन कर बुलाया था. इस बीच 1 मई को बरुण दोपहर के समय यवतमाल पहुंचा. इसके बाद दूसरे दिन गोपाल सामंत और बरुण कुंडू दोनों ने दुकान में सोने के गहने बनाने का काम भी किया. ऐसे में तीसरे दिन 3 मई को गोपाल सामंत ने बरुण कुंडू को दुकान की चाबी देकर दुकान खोलने का कहा. कुछ देर बात गोपाल सामंत भी दुकान पहुंचे.
मगर दुकान का शटर खुला और कांच का दरवाजा लॉक होने के कारण उन्होंने बरुण कुंडू को फोन लगाया. उस समय बरुण ने शौचालय जाने की बात बताई. काफी समय बीत जाने के बाद भी बरुण नहीं आया. कुछ देर बात पडोसी दुकानदार ने गोपाल सामंत को बताया कि, दुकान की चाबी कारिगर बरुण कुंडू ने मेरे पास रखने के लिए दी. इसके बाद गोपाल सामंत ने चाबी लेकर दुकान खोली. इस दौरान फिर से बरुण को फोन लगाया. मगर उसका फोन बंद होने के कारण गोपाल को संदेह हुआ. तब गोपाल ने अपने दुकान में रखे सोने की जांच की. तब उन्हें 1 लाख 35 हजार 200 रुपए कीमत के सोने के गहने नहीं दिखाई दिये. इस बीच सामंत ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज खंगाले. उसमेंं बरुण कुंडू गहने लेकर जाते हुए दिखाई दिया. इस मामले में गुरुवार की शाम पुलिस थाने में दी शिकायत पर पुलिस ने बरुण कुंडू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुुरु की है.

Related Articles

Back to top button