यवतमाल

प्रेमी व साथियों की सहायता से पति को मार डाला

आरोपी गिरफ्तार, हथियार से घायल कर जलाशय में फेंका

  • पुस जलाशय में मिली थी लाश

यवतमाल/दि.२४ – धारदार हथियार से पेट व सिने पर वार करने से गहरे जख्म रहने वाली एक व्यक्ति की लाश पुस जलाशय में मिली थी. पुलिस ने इस मामले की गहन तहकीकात की. जिसमें चौकाने वाली बात उजागर हुई है. प्रेमी और सहयोगियों की मदद से पति को मार डाला, ऐसी जानकारी उजागर हुई. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.
सोमवार की सुबह पुस जलाशय में एक व्यक्ति की लाश होने की जानकारी ग्रामीण पुलिस को मिली. पुलिस ने तैराको की सहायता से लाश पानी के बाहर निकाली. उस मृत व्यक्ति के शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे. जिससे हत्या करने की बात समझ में आयी. मृत व्यक्ति की शिनाख्त करने और आरोपियों का पता लगाने ऐसी दोहरी चुनौती पुलिस के सामने खडी थी.
वरिष्ठ अधिकारियों ने इसके लिए टीम तैयार की. टीम को घटना के दूसरे दिन पता चला कि मृतक तहसील के घाटोडी निवासी है और उसका नाम गोविंद प्रल्हाद बली है. इसकी और गहन तहकीकात करने पर पुलिस को पता चला कि उस व्यक्ति की हत्या उसकी पहली पत्नी पूजा, उसके प्रेमी चेतन डंगोरिया और उसके अन्य साथियों ने की हैं. आरोपी के साथी सचिन हराल, राजेश पवार, शेख शाकीर शेख रउफ व महेश उर्फ रामबहादुर रावल (सभी शिवाजी वार्ड) इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.

Back to top button