किया मोटर्स इंडिया के डिलरशीप के नाम से 7 लाख की ठगी
यवतमाल/दि.14- स्थानीय व्यापारी व्दारा किया मोटर्स की डिलरशीप मिलने के लिए प्रयास शुरु किए गए. अप्रैल 2023 में उसने ऑनलाइन आवेदन किया. आवश्यक सभी दस्तावेज व शर्तो की पूर्तता की. आवेदन मंजूर होने की बात भी कही गई. उससे शुरुआत में डेढ लाख रुपए और बाद में 5 लाख 30 हजार ऐसे कुल 6 लाख 87 हजार आरटीजीएस के जरिए लिए गए. पश्चात डिलरशीप के लिए टालमटोल किया जाने लगा. संदेह होने पर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर पहुंचकर कंपनी कार्यालय में पूछताछ की तब जालसाजी होने का पता चला.
जानकारी के मुताबिक ठगे गए व्यवसायी का नाम धामणगांव रोड पर लक्ष्मी दाल मिल कंपाउंड के पास रहनेवाले संदीप प्रेमचंद छाजेड है. संदीप ने डिलरशीप के प्रयास शुरु किए थे. माणिक पटनायक नामक व्यक्ति से अप्रैल 2023 से वह व्यवहार करने लगा. कहे मुताबिक संदीप ने पैसे अदा किए. शुरुआत में 28 जून को 1 लाख 49 हजार रुपए केआई इंडिया प्रा.लि. नाम से रहे इंडियन ओवर ब्रिज बैंक खाते में पैसे जमा किए. पश्चात फिर उसी खाते में आरटीजीएस के जरिए 3 जुलाई को एग्रीमेंट फीस जमा की गई. पैसे मिलने के बाद भी फोन के जरिए जालसाज ने संदीप को बताई. कुछ दिन के बाद फिर डीलर परवाना तैयार करने शुल्क अदा करने के निर्देश दिए. लगातार पैसों की मांग होने से संदीप छाजेड को संदेह हुआ. पश्चात जालसाजी का यह मामला सामने आया. यवतमाल शहर पुलिस ने माणिक पटनायक के खिलाफ धारा 420 और आईटीएक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.