यवतमाल

कंटेनर से चुराए 8 लाख रूपए के एलईडी

हाईवें की घटना, पांढरकवडा पुलिस थाने में अपराध दर्ज

यवतमाल/ दि. 11- हैदराबाद से हरियाणा की ओर जा रहे कंटेनर से चोरों ने 8 लाख रूपए कीमत के एलईडी टीवी चुरा लिए. यह घटना 27 अप्रैल की सुबह 4 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिंपलखुटी चेकपोस्ट तथा वडनेर टोल पोस्ट के बीच घटी. पुलिस ने इस मामले में 8 मई के दिन अपराध दर्ज किया.
कंटेनर चालक नियामत दीनू खान (37, जयसिंहपुर, हरियाणा) में हैदराबाद में एक कंपनी के गोदाम से टी.वी. के 112 बॉक्स कंटेनर क्रमांक के ए 01/एएम -1686 में रखे थे. माल लोट करने के बाद कंटेनर के पिछले दरवाजे को सील करने के बाद कंटेनर गुडगांव की ओर जा रहा था. 28 अप्रैल की रात 11.30 बजे जब पिंपलखुटी चेक पोस्ट पर कंटेनर की जांच करने पर कंटेनर के पिछले दरवाजे की सील सही सलामत थी. 30 अप्रेैल की रात 1 बजे वडनेर टोल गेट के पास मेवाती ढाबे पर भोजन के लिए कंटेनर रोका. तब पिछले दरवाजे की सील टूटी हुई दिखाई दी. ताला भी टूटा था. तब कंटेनर चालक ने वडनेर पुलिस थाने में शिकायत दी. 2 मई को कंटेनर मालिक वहां आया. चोरों ने 8 लाख 35 हजार रूपए कीमत के 38 एलईडी चुरा लिए. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button