यवतमाल

तेंदुए की लाश बरामद हुई

दगडथर परिसर की घटना

यवतमाल दि.28 – उमरखेड और महागांव तहसील की सीमा के समीप चिल्ली (ई) बीट अंतर्गत दगडथर से निंगनूर सडक किनारे एक तेंदुए की लाश बरामद हुई. इस घटना के कारण फिर एक बार वन विभाग की निष्क्रियता उजागर हुई है.
कल गुरूवार की सुबह कुछ लोगोें को दगडथर से निंगनूर रस्ते के समीप एक नर तेंदुए की लाश दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने वनविभाग को इसकी जानकारी दी. महागांव व उमरखेड वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. तेंदुए का सिर और गर्दन एक पेड के तने में फंसा हुआ दिख रहा था. जिसके कारण उसका दम घुटकर मौत होने का अनुमान वनाधिकारियों ने लगाया. पोस्टमार्टम के बाद वहीं तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया. इस समय उपविभागीय वनाधिकारी वी.के. करे, वन परिक्षेत्र अधिकारी डी.के. मुनेश्वर, वनक्षेत्र सहायक अधिकारी एस.एस. चव्हाण, वनरक्षक डॉ. डी.एस. पवार, पशुधन विकास अधिकारी डॉ. येवतीकर, पशु स्वास्थ्य अधिकारी फोफसे, गायकवाड, ध ुले, घुले, अंभोरे, धुमाले, मोटेवाड, वनमजदूर, गणेश जाधव, गजानन राठोड, शिवाजी खराटे, दिगंबर मेंडके, गजानन फोपसे, संभाजी घावस, ज्ञानेश्वर डुकरे, संदीप वायकोले समेत गांववासी उपस्थित थे.

 

Back to top button