यवतमाल

बिजली गिरी और मां के सामने बेटे की मौत

खेत में दो मजदूरों की मौत, 6 की जान बची

* पांढरकवडा तहसील के पाथरी गांव की घटना
यवतमाल/ दि.15– अचानक बारिश शुरु हुई. पानी से बचने के लिए खेत में काम कर रहे मजदूर पेड के नीचे खडे हो गए. इस दौरान आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 6 मजदूरों की जान बच गई. यह घटना पांढरकवडा तहसील के पाथरी गांव में दोपहर के वक्त घटी. इस घटना में मां की आंखों के सामने 30 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. जबकि बिजली की वजह से एक लडकी का पैर बुरी तरह झूलस गया.
अक्षय उर्फ बबलू गोविंदा कांबले (25) व अभिषेक भास्कर मेश्राम (17) यह दोनों बिजली की चपेट में आने के कारण मरने वाले युवकों का नाम है. बबलू की मां शशिकला गोविंदा (50), अविनाश चिंधु भोयर (35), सोनू रवि कुडमथे, काजल भास्कर नान्हे, मानसी रामू दडांजे, साक्षी रामू दडांजे यह छह लोग बालबाल बच गए. पाथरी के खेत में बुआई का काम शुरु था. इस दौरान अचानक जोरों से बारिश शुरु हुई. तब आठ लोग मेढ पर लगे पेड के नीचे जाकर छिपे. परंतु आसमान से गिरी बिजली ने कहर बरपाया. इस घटना की जानकारी मिलते ही विधायक डॉ. अशोक उईके, नायब तहसीलदार आर. बी. बीजे, मंडल अधिकारी प्रशांत घडीकर, तहसील कृषि अधिकारी राकेश दासरवार मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया.

मुदाटी में बिजली गिरकर गजानन की मौत, मारुती बचा
इसी तरह झरी तहसील के मुदाटी आर राजनी में मंगलवार की दोपहर 42 वर्षीय गजानन कोचिराम टेकाम व 30 वर्षीय राजनी निवासी लिंबेश कवडू आत्राम की मौत हो गई. गजानन का चचेराभाई मारुती सूर्यभान टेकाम बाल बाल बच गया. परंतु मारुती गंभीर रुप से झूलस जाने के कारण उसपर इलाज जारी है.

Related Articles

Back to top button