नेर में तीन दुकानों की आग में लाखों का साहित्य खाक
गोठा भी जल गया : दुकानदारों पर आर्थिक संकट

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.१ – दो पान सेंटर समेत एक टेलरिंग शॉप को शार्ट सर्कीट के चलते आग लगने से दुकान का साहित्य जलकर खाक हुआ. स्थानीय अशोक नगर में यह घटना गुरुवार रात 12 बजे के दौरान घटीत हुई. आग की चिंगारी समीप के गोठे में पहुंचने से आधा गोठा भी जल गया. इस घटना में 4 लाख 75 हजार का नुकसान हुआ.
स्थानीय अशोक नगर में दिनेश अन्नाजी देशमुख का पान सेंटर और झेरॉक्स सेंटर की दुकान है. परसों रात 12 बजे के दौरान अचानक बिजली के तार का स्पर्श होने से चिंगारी वहां के इंधन पर गिरी. जिससे इंधन को आग लग गई. जिससे देशमुख की दुकान को भी आग लगी. दुकान की झेरॉक्स मशीन, फ्रीज, खर्रा मशीन, इलेक्ट्रानिक वजन काटा, पान मटेरियल आदि साहित्य आग में जलकर खाक हुआ. इसमें ढाई लाख का नुकसान हुआ. भंवरीलाल लांजेवार के दुकान की दो सिलाई मशीन, ओवरलॉक मशीन, टेबल, प्रेस व सिलाई के लिए आये हुए तथा सिलाई हुए कपडे इस तरह कुल डेढ लाख रुपए का माल आग में जलकर खाक हो गया. प्रशांत वगारे के पान सेंटर का फ्रीज व पान मटेरियल साहित्य जलकर खाक हुआ है. इसमें 50 हजार का नुकसान हुआ है. तीनों दुकानों को आग ने अपने आघोश में कर लेने से जयकृष्ण बोरकर का आधा गोठा जल गया. चारों लोगों का 4 लाख 75 हजार का नुकसान होने की जानकारी है. घटनास्थल पर लगी आग को नियंत्रण में लाने बंडू बोरकर, मोहन पातुरकर, प्रशांत वगारे व अक्षय विधाते ने प्रयास किये. इस समय आग ने उग्र रुप धारण करने से आग बुझाने के लिए एक घंटा लगा. इस समय नगर पालिका व महावितरण प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी गई. किंतु प्रतिसाद नहीं मिला. नगर परिषद के उपाध्यक्ष पवन जयस्वाल को इस बाबत मोबाइल पर जानकारी देने के बाद उन्होंने कार्य तत्परता से दमकल की गाडियां भेजी, लेकिन तब तक आग को नियंत्रण में कर लिया गया था. इस आग में नुकसान हुए व्यवसायियों का प्रशासन की ओर से पंचनामा किया गया. उन्हें आर्थिक मदत देने की मांग की जा रही है.