यवतमाल

कलंब में बैंक निरीक्षक केबिन को ताला

गुस्साए किसानों का आंदोलन

यवतमाल/दि.22– खरीफ सीजन सिर पर आने के बाद भी कलंब तहसील की एक भी सेवा सोसायटी ने फसल कर्ज का वितरण नहीं करने से संतप्त किसानों ने सोमवार को जिला बैंंक की कलंब शाखा में बैंक निरीक्षक के केबिन को ताला जड दिया. बैंक निरीक्षक अंदर बंद हो गये. जिससे सहकार क्षेत्र मेें खलबली मची. संस्था जांच के नाम पर बैंक निरीक्षक और सहकारी संस्था के सचिव में वसूली को लेकर विवाद हुआ था. मई माह बीतने की ओर हैं, फिर भी फसल कर्ज का वितरण शुरू नहीं होने से किसानों ने कर्मचारियों को कक्ष में बंद कर अपना रोष व्यक्त किया.

बैंक के उप प्रबंधक प्रफुल्ल येंडे, निरीक्षक गजानन कापनवार, नीरज भालकर, वसूली अधिकारी अभय कदम को किसानों ने सवाल कर कक्ष बंद कर दिया. आंदोलन में सभापति बालू पाटिल दरणे, प्रा. घनश्याम दरणे, सचिन शेंडे, सहकारी संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर चांदोरे, रामदास गाडेकर, देवीदास शेटे, संचालक ज्ञानेश्वर ठाकरे, राजू नरवडे, नामदेव पोतदार, संजय दरणे, राहुल कदम, अमोल धोटे के नेतृत्व में सैकडों किसान शामिल हुए. अब तक जिले में केवल 8 प्रतिशत कर्ज वितरण होने का दावा किसानों ने किया.

Related Articles

Back to top button