यवतमाल/दि.१८- शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. शुक्रवार को एक दोपहिया चालक अपने बेटे साथ बैंक से नकद निकाल कर ले जा रहे थे, उसी दौरान दो लोग बाइक से तेज रफ्तार से आए और रकम लूटकर भागने में कामयाब रहे. लूटपाट की इस घटना से व्यापारियों सहित नागरिकों में दहशत निर्माण हो रही मची है. यह घटना शहर के मध्यवर्ति इलाके सराफा लाइन में घटी. मालीपुरा के बाफना दालमिल के पास रहने वाले लक्ष्मीनारायण राधेश्याम प्रताप पीएनजी कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करते है. उनके मकान का निर्माण शुरु रहने से शुक्रवार की सुबह ११ बजे के करीब श्याम टॉकिज के पास पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में वे पैसे निकलने के लिए अपने बेटे सागर के साथ गए थे. बैंक से २ लाख ७६ हजार रुपए की रकम निकालकर उसके कपडे की लाल थैली में रखे थे. दोपहिया से मालीपुरा की ओर अपने घर लौटते समय सराफा लाइन के महाकाली ज्वेलर्स के पास सामने की दिशा से काले रंग की होंडा यूनिक मोटरसाइकिल पर दो लोग तेज गति से आए. बाइक पर पीछे बैठे ३५ वर्ष आयु के युवक ने लक्ष्मीनारायण प्रताप की दोपहिया का लाथ मारी. जिसके कारण बैलन्स संभालते हुए उनके बेटे ने गाडी रोक दी. इसीका फायदा उठाकर चोरों ने रकम की थैली छिनकर बालाजी चौक की तरफ फरार हो गए. प्रताप ने तुरंत पुलिस थाना पहुंचकर घटनाक्रम बताया. जिले में चोरी की बढ़ रही घटनाओं से नागरिकों में दहशत निर्माण हुई है.