यवतमाल के शासकीय मेडीकल कालेज के शस्त्रक्रिया गृह में भीषण आग
कोई जीवितहानी नहीं, आज सुबह 10 बजे की घटना
यवतमाल/दि.18– मरीजों लगातार चहल-पहल रहनेवाले स्थानीय वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के स्त्रीरोग विभाग के शस्त्रक्रिया गृह में भीषण आग लग गई. आज गुरुवार 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे के दौरान घटित इस घटना से शस्त्रक्रिया गृह का बडा नुकसान हो गया. भाग्यवश कोई जीवितहानी नहीं हुई. शस्त्रक्रिया गृह के एक वातानुकुलित यंत्र को आग लगने से यह आग लगने की बात कही जा रही है.
वैद्यकीय अस्पताल परिसर के फेज 3 के इमारत में स्त्रीरोग विभाग में प्रसूतिगृह, बालरुग्ण विभाग आदि कक्ष है. इस इमारत में मध्यवर्ति स्थल पर शस्त्रक्रिया गृह है. यहां प्रसूति के लिए आई महिलाओं के सिजेरियन ऑपरेशन किए जाते है. आज सुबह बंद शस्त्रक्रिया गृह से काफी धुआं निकलने लगा. इस धुएं के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. तब शस्त्रक्रिया गृह में आग लगने की बात ध्यान में आई. कर्मचारियों ने तत्काल खिडकियों के कांच फोडे और अग्निरोधक छिडकाव किया. आग नियंत्रित न होने के कारण तत्काल अग्निशमन विभाग और पुलिस को जानकारी दी गई. सभी यंत्रणा तत्काल घटनास्थल पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास कर आग को काबू में कर लिया. नई इमारत रहने से यहां जगह-जगह पाईपलाईन बिछाकर पानी के फंवारे लगाए गए है. आग लगते ही यह यंत्रणा कार्यान्वित की गई. लेकिन पाईप लाईन में अनेक स्थानो पर लिकेज रहने से यह यंत्रणा आग बुझाने के लिए काम में आने की बजाए अनेक वॉर्ड के मरीज और रिश्तेदार गिले हो गए और वॉर्ड में पानी जमा हो गया. आज की इस घटना के कारण संपूर्ण यंत्रणा सहित इमारत का फायर ऑडिट करने की मांग होने लगी है. इस संदर्भ में शासकीय मेडीकल कालेज के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. रविंद्र राठोड से संपर्क करने पर उन्होंने इस आग में शस्त्रक्रिया गृह का भारी नुकसान होने की जानकारी दी. इस घटना की रिपोर्ट वरिष्ठों को भेजने की जानकारी भी उन्होंने दी.