राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान उपक्रम को जमीन उपलब्ध करवाए
सांसद भावना गवली ने दिए जिलाधिकारी को निर्देश
यवतमाल/दि.16 – वैश्विक महामारी कोरोना से संपूर्ण देश सहित महाराष्ट्र राज्य को भी बडी हानी पहुंची है. कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या बढने की वजह से स्वास्थ्य यंत्रणा अधूरी पडी. संकट काल में अनेकों परिवारों से कितने ही लोग मौत के मुंह में समा गए. दूसरी लहर खत्म नहीं हुई की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में केंद्र तथा राज्य सरकार उपाय योजना हेतु प्रयत्नशील है.
यवतमाल-वाशिम की सांसद भावना गवली ने यवतमाल जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत उपक्रमों को 15 एकड जमीन उपलब्ध करवाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए है. इस 15 एकड जमीन पर 30 बेड का आयुष अस्पताल का निर्माण करवाया जाएगा. इस अस्पताल में नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध होगी. नवजात शिशुओं के उपचार की सुविधा यहां उपलब्ध होगी. जिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र तथा औषधियों का भंडार सहित डॉक्टरों व कर्मचारियों की निवास की भी व्यवस्था यहां की जाएगी. जिसमें एक ही जगह पर 15 एकड जमीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत अभियान उपक्रम को उपलब्ध करवाए ऐसे निर्देश सांसद भावना गवली ने जिलाधिकारी को दिए है.