
यवतमाल प्रतिनिधि/दि.30 – खेत में सिंचाई के करते समय खेत मजदूर की मृत्यु होने की घटना रविवार की दोपहर सराटा परिसर में सामने आयी. मृतक का नाम मांगलोदवी में रहने वाले राजु गुरड बताया गया है. वे चिखली कानोबा अंतर्गत आने वाले सराफा परिसर में प्रदीप बोचरे के खेत में सिंचाई का काम कर रहे थे. यहां पर उनकी मौत हो गई. मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस निरीक्षक स्वप्निल निराले, बीट जमादार राजेश चौधरी, चिखली कानोबा के पुलिस पाटिल आशिष लोंढे, मांगलादेवी के पुलिस पाटिल विनोद कापसे ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया.