यवतमाल

मुझसे शादी करो, नहीं तो जान से मार डालूंगा

नेर/दि.3– पुलिस ने आज नेर शहर के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया. जिसने छात्रा को धमकी दी थी कि वह उससे शादी नहीं करेगी तो जान से मार डालेगा. उसकी फोटो भी वायरल करेगा.

नेर की एक लडकी अपने मामा के घर रहकर पढती है. उसकी मुलाकात उसकी सहेली के भाई अजय मेश्राम (26 ) से हुई. जो लगातार उसका पीछा कर उसे परेशान कर रहा था. कहता है कि मैं तुम्हे पसंद करता हूं. मुझसे शादी कर लो. वह जब भी घर से बाहर निकलती तो वह उसका पीछा करता और धमकी देता था कि तुम मुझसे शादी करो नहीं तो मैं तुम्हे मार डालूंगा. तुम्हारी फोटो मेरे पास है.
5 जनवरी को विवाह पंजीकरण के लिए अमरावती आयो. अन्यथा उसने फोटो वायरल कर उसके रिश्तेदारों से बदला लेने की धमकी दी. इससे लडकी डर गई और गांव छोडकर चली गई. मंगलवार को लडकी ने नेर थाने में अजय मेश्राम के खिलाफ शिकायत की. लडकी की शिकायत पर आरोपी अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Back to top button