यवतमाल

राज ज्वेलर्स में भीषण आग

25 लाख रुपए का नुकसान

यवतमाल/दि.4 – व्दारवा स्थित राज ज्वेलर्स में अचानक भीषण आग लग गई. इस आग में 25 लाख रुपए की सामग्री जलकर खाक हो जाने की खबर है. यह घटना बीते रविवार की रात 10 बजे घटी.
व्दारवा के जैन मंदिर मार्ग पर राजू चावरे ने नई ज्वेलर्स की दुकान शुरु की. दुकान में बिजली का शार्टसर्कीट होने के कारण आग लगी. देखते ही देखते आग ने रौद्ररुप धारण किया. जिसके चलते दुकान का फर्निचर, अलमारी, सीसीटीवी, टीवी, ग्लास, लाईटिंग समेत अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिसर के लोगों ने आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया. नगर परिषद दमकल विभाग की टीम पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. वक्त पर काबू पा लेने के कारण बडी अनहोनी टली.

Back to top button