यवतमाल

जोधपुर में पकडा गया 45 लाख की लूट का मास्टरमाईंड

यवतमाल/दि.17 – वणी पुलिस और एलसीबी के संयुक्त दल ने वणी की निलापुर सडक पर दिनदहाडे 45 लाख रुपए की लूट के मास्टरमाईंड को घटना के 25 दिन बात राजस्थान के जोधपुर जिले के लोहावत गांव से गिरफ्तार किया है.
आरोपी का नाम बाबुलाल बिष्णोई बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को कल शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर 20 अप्रैल तक का पीसीआर हासिल किया है. मास्टरमाईंड के पकडे जाने से अब तक फरार तीन अन्य आरोपियों के गिरफ्तार होने की संभावना बढ गई है. उल्लेखनीय है कि वणी के निलापुर मार्ग पर 21 मार्च की दोपहर इंदिरा एक्जिम प्रा.लि.जिनिंग फैक्ट्री के मैनेजर मनीष से 45 लाख रुपए का बेैग छिना और कार में बैठकर भाग गए थे.

Back to top button