मुख्य समाचारयवतमाल

मेडिकल के छात्र ने जलाशय में कुदकर की आत्महत्या

यवतमाल जिले के पुसद की घटना

* इसापुर जलाशय के पास झाडी में फेंकी मोटरसाइकिल
यवतमाल/ दि.7– एमबीबीएस तृतीय वर्ष में पढ रहा विद्यार्थी परीक्षित चंद्रवंशी ने इसापुर जलाशय के पास झाडियों में मोटरसाइकिल फेेंकने के बाद जलाशय में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. व्दितीय वर्ष में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद भी उसने यह घातक कदम क्यों उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया.
परीक्षित पंजाबराव चंद्रवंशी (22, भाग्यनगर, पुसद) यह जलाशय में कुदकर आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम है. परीक्षित नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में पढ रहा था. पिछले चार-पांच दिन पहले उसके व्दितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. उस परीक्षा में भी अच्छे अंकों से पास हुआ था. छुट्टी होने के कारण कुछ दिनों से परीक्षित अपने घर पुसद आया था. दोपहर 4 बजे घर में किसी को कुछ न बताते हुए मोटरसाइकिल से निकल गया. देर रात तक घर नहीं लौटा, इस वजह से घर के सदस्यों ने उसकी खोज शुरु की. उसका आखरी मोबाइल लोकेशन इसापुर जलाशय में मिला था. परीक्षित अंचुलेश्वर मार्ग से इसापुर जलाशय गया. वहां उसकी मोटरसाइकिल झाडियों में फेंक दिया. इसके बाद जलाशय में कुदकर आत्महत्या की, ऐसा स्पष्ट हुआ. उसने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह फिलहाल पता नहीं चली.

Back to top button