मुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

फींगर प्रिंट के कारण अटके 11 लाख विद्यार्थियों के पैसे

मुख्याध्यापक का बायोमैट्रिक भी बंधनकारक

यवतमाल/दि.22- छात्रवृत्ति वितरण में अतिरिक्त निधि देने का कैग का रिपोर्ट आते ही सरकार ने नियम कायदे कडे कर दिए. बायोमैट्रिक ओर्थेटिकेशन के बगैर बैंक खाते में छात्रवृत्ति की रकम नहीं भेजी जाएगी. जिसके कारण सभी जिलो में बायोमैट्रिक ओर्थेटिकेशन शिविर हो रहे हैं. अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को यह बंधनकारक किया गया है. ऐसे 11 लाख 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों का बायोमैट्रिक किया जा रहा है. उनकी छात्रवृत्ति प्रलंबित होने की जानकारी है. यह भी बताया गया कि पिछले वर्ष 1086183 धार्मिक अल्पसंख्यकों ने प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था. इस वर्ष यह संख्या 11 लाख से अधिक हो गई है.
* पहले जांच एचएम की
पोर्टल के नियमानुसार मुख्याध्यापक व नोडल अधिकारी के प्रमाणीकरण हुए बिना कोई भी विद्यार्थी बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रिया आगे नहीं बढती. इसलिए पहले मुख्याध्यापकों और अधिकारियों का बायोमैट्रिक प्रमाणित किया जा रहा है. जिले में इसके लिए तहसील स्तर पर विशेष शिविर लिए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button