यवतमाल

नवजात शिशू के साथ माता की भी मृत्यु

  • एम्बुलेंस में हुई महिला की प्रसूति

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.२० – प्रसूति के लिए यवतमाल लाते समय एम्बुलेंस में ही महिला की प्रसूति हो गई, लेकिन नवजात शिशू के साथ महिला की उपचार के दौरान यवतमाल के वैद्यकीय महाविद्यालय में मृत्यू हो गई. यह घटना सोमवार की मध्यरात्रि 12 बजे के करीब घटीत हुई. मृत महिला का नाम मनिषा उमेश पिंपले (26) बताया गया है. इस घटना से गांव में सनसनी मच गई है.
मिली जानकारी के अनुसार उमेश पिंपले व पत्नी मनिषा तीन बच्चों के साथ बीते दो महिनों से दिहाडी मजदूरी व सोयाबीन कटाई के लिए पांढरकवडा गए थे. महिला गर्भवती रहने से प्रसूति के लिए रविवार 17 अक्तूबर को महिला अपने गांव लौटी थी. सोमवार की सुबह 11 बजे लोणबेहल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रस्ाूति के लिए उसे भर्ती किया गया. दोपहर 4 बजे तक प्रसूति होने की जानकारी डॉक्टरों व्दारा दी गई. लेकिन रात 8 बजे तक प्रसूति नहीं हुई. इसके बाद अगले उपचार के लिए महिला को यवतमाल ले जाने की सलाह चिकित्सकों ने दी. एम्बुलेंस में मनिषा के साथ उसके रिश्तेदार व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ.संतोष कांबले भी सात में थे. रात 9.30 बजे के करीब एम्बुलेंस में ही जवडा गांव के पास महिला की प्रसूति हुई. इस समय नवजात शिशू के साथ महिला को वैद्यकीय महाविद्यालय में भर्ती किया गया. जहां पर डॉक्टरों ने नवजात बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला पर उपचार जारी रहते समय उसकी भी मौत हो गई. वैद्यकीय महाविद्यालय में पोस्टमार्टम करने के बाद शोकाकुल माहौला में लोणबेहल में अंतिम संस्कार किया गया. महिला के पश्चात पति उमेश पिंपल, 6 साल की बेटी खुशी, 4 साल की बेटी प्रिया व 2 साल का बेटा यश सहित भरापुरा परिवार है.

Related Articles

Back to top button