यवतमाल

बेटी के पीछे मां ने भी छोडे प्राण

महागांव तहसील के हिवरासंगम की हृदयविदारक घटना

यवतमाल-दि. 9  महागांव तहसील के हिवरासंगम में लाडली बेटी की मौत के बाद केवल एक दिन बाद ही मां ने दुनिया से बिदाई ले ली. यह हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर है. 31 वर्षीय मिना समाधान शिंदे की 9 वर्षीय बेटी अपूर्वा की अल्प बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी. यह दुख मिना बर्दास्त नहीं कर पायी. पुत्री के वियोग में उसने भी अपने प्राण त्याग दिये. इस घटना से शिंदे परिवार पर दुख का पहाड टूट पडा.
मिना शिंदे हिवरा ग्रामपंचायत की विद्यमान सदस्य थी. अपूर्वा एकलौती बेटी थी. समाधान और मिना को एक पुत्र भी है. दोनों मां बेटी को किडनी की परेशानी होने की बात बताई गई है. इस परेशानी के कारण अपूर्वा की मौत होने का गम उसकी मां मिना नहीं भुला पायी. 24 घंटे पूरे बीतने के पहले ही मां ने बेटी के पीछे अपने भी प्राण त्याग दिये.

Back to top button