यवतमालविदर्भ

कूलर का शॉक लगने से मां-बेटे की मौत

यवतमाल /दि.6- समीपस्थ आर्णी तहसील के दाभडी गांव में कूलर का शॉक लगने की वजह से 35 वर्षीय महिला और उसके 9 वर्षीय बेटे की जगह पर ही मौत हो गई. यह घटना मंगलवार की शाम 6.30 बजे के आसपास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक दाभडी गांव में रहने वाली वनीता सुनील राठोड (35) शाम के समय खेत का निपटाकर अपने घर पर वापिस लौटी. इस समय मौसम में काफी उमस भरी हुई थी. ऐसे में वनीता ने अपने 9 वर्षीय बेटे कुणाल राठोड को कूलर चला देने हेतु कहा. लेकिन कूलर का बटन शुरु करते ही कुणाल को बिजली का जोरदार झटका लगा और कूलर उसके उपर गिर गया. इसकी ओर ध्यान जाते ही वनीता तुरंत कूलर को उठाने के लिए लपकी. लेकिन उसे भी कूलर से बिजली का झटका लगा. चूंकि वनीता का घर मिट्टी से बना हुआ है. ऐसे में कूलर की पानी की वजह से जमीन गीली थी. जिसके चलते कूलर शुुरु करने गए कुणाल को बिजली का झटका लगा था और उसे उठाने हेतु गई वनीता राठोड भी विद्युत प्रवाह के संपर्क में आ गई. बिजली का झटका लगने के बाद दोनों मां-बेटे जगह पर ही बेहोश होकर पडे थे. जिसकी ओर ध्यान जाने पर गांव में रहने वाले गणेश राठोड ने दोनों को तुरंत वहां से हटाकर अपने वाहन से आर्णी के ग्रामीण अस्पताल में पहुंचाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और दोनों मां-बेटे की मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button