यवतमाल

मां, बेटे की डोह में डूबकर मौत

करलगांव की घटना

* नांदेड जिले के निवासी थे
यवतमाल/ दि.27 – महिला कपडे धो रही थी. इस दौरान उसके बेटे का पैर फिसलकर वह डोह में जा गिरा. बेटे को बचाने के लिए महिला ने भी डोह में छलांग लगा दी. परंतु गहरा पानी होने के कारण दोनों की डोह में डूबकर मौत हो गई. यह घटना सोमवार 26 जुलाई को करलगांव परिसर में घटी.
रुपाली शिवाजी शिंदे (35), अजिंक्य उर्फ भोला शिवाजी शिंदे (13, दोनों इस्लामपुर, जिला नांदेड) यह दोनों डोह में डूबकर मरने वाले मां, बेटे का नाम है. रुपाली, अजिंक्य और शिवाजी शिंदे कुछ वर्ष पहले करलगांव में रहने आये थे. शिंदे दम्पति खेत में मजदूरी कर परिवार का भरनपोषण करते थे. सोमवार को महिला कपडे धोेने के लिए गई. इस समय उसका बेटा डोह में गिर गया. उसे बचाने के चक्कर में मां की भी मौत हो गई. पत्नी और बेटा घर में दिखाई नहीं देने पर शिवाजी शिंदे ने सभी ओर उनकी खोज की. इस दौरान दोनों डोह में डूब गए ऐसी जानकारी मिली. तब पुलिस को सूचित किया गया. खबर मिलते ही ग्रामीण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय तैराकों की सहायता से दोनों मां, बेटे की लाश डोह के बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों की लाश पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रवाना की.

Related Articles

Back to top button