लाडकी में शव रखकर पुल हेतु आंदोलन

यवतमाल /दि.14- गांव के पास पुल बनाने की बरसों की मांग पर प्रशासन की उदासिनता से नाराज ग्रामीणों ने लाडकी में मंगलवार को अचानक रास्ता रोको आंदोलन किया. इसके लिए एक शव यात्रा को रोककर उसे भी वहां रखकर आंदोलन किये जाने से प्रशासन में खलबली मची. आखिर लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म किया. प्रशासन ने 15 नवंबर तक पुल बना देने की बात कहीं हैं.