हाथ पर अंकित नाम से हत्या का पर्दाफाश
पारिवारिक विवाद के चलते दामाद ने उतारा रिश्तेदार को मौत के घाट
यवतमाल/दि.14– पारिवारिक विवाद दामाद ने अपने एक दोस्त की सहायता से शराबी रिश्तेदार की हत्या कर दी. दारव्हा तहसील के लाडखेड थाना क्षेत्र में आनेवाले मोझरशिवार में 15 दिन पूर्व हुई हत्या का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली. हत्याकांड प्रकरण में दो लोगों गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शास्त्रीनगर निवासी रमेश विठ्ठल मेटकर (49) और मोझर निवासी राजेश सुभाष गडमडे (32) है. जबकी मृतक का नाम शास्त्रीनगर निवासी शंकर चंद्रभान शेलकर (30) है.
जानकारी के मुताबिक शंकर की 21 जुलई को गला घोटकर हत्या करने के बाद शव बोरे में भरा. साथ ही दो पत्थर डालकर बोरे को तार से बांध दिया. पश्चात शव मोझर शिवार के एक कुएं में फेंक देने की कबुली आरोपीयो दी है. मोझर शिवार में पांडे के खेत में स्थित कुए मे बोरा था. नागरिकों ने बोरा निकालकर बाहर देखा तब उसमें एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया. यह घटना 24 जुलाई को उजागर हुई थी. वैद्यकिय अधिकारियों से पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अज्ञात के खिलाफ लाडखेड थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने उसके फोटो जारी किए थे. उस वर्णन में मृतक के हाथ पर अंकित निकीता और शंकर नाम का उल्लेख भी किया गया था. इस आधार पर शनिवार पत्नी निकीता के कहने पर शिनाख्त की गई. अपराध शाखा और लाडखेड पुलिस ने जांच करते हुए कुछ घंटे में ही मृतक के रिश्तेदार, दोस्त और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर मृतक के दामाद रमेश मेटकर पर संदेह जताते हुए उसे कब्जे में लेकर पुछताछ की तब पारिवारिक विवाद के चलते हत्या करने की कबूली दी. मोझर ग्राम के दोस्त राजेश गडमडे की सहायता से सबुत नष्ट करने के लिए शव कुएं में फेंका रहने की भी आरोपी ने जानकारी दी. पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है.